शादी से पहले ही विधवा बनी दुल्हन, मंडप में चलते फेरों के बीच दूल्हे की हार्ट अटैक आने से मौत
punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 09:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक के बागलकोट जिले के जामखंडी कस्बे में एक दुखद हादसा हो गया। 25 साल के दूल्हे की शादी के दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। यह घटना शनिवार को हुई, जब शादी की रस्में चल रही थीं। जैसे ही दूल्हे प्रवीण ने दुल्हन के गले में मंगलसूत्र बांधा, कुछ ही मिनटों बाद उसे सीने में तेज दर्द होने लगा और वह वहीं गिर पड़ा।
शादी में मौजूद लोगों ने बताया कि उसके माता-पिता उसे तुरंत एक निजी अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि प्रवीण की पहले ही मौत हो चुकी थी। प्रवीण के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। यह घटना परिवार और दोस्तों के लिए बहुत बड़ा सदमा है।
इस तरह के मामले हाल के समय में तेजी से बढ़े हैं, खासकर युवाओं में दिल का दौरा पड़ने की घटनाएं। इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।