बैंड-बाजा और बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, फिर बीच फेरों के पड़ा ऐसा पड़ा छापा की मंडप से हुआ रफ्फूचक्कर, दुल्हन भी रह गई सन्न

punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 03:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जयपुर के एक फाइव स्टार होटल फेयर माउंट में चल रही एक शादी में उस समय हड़कंप मच गया, जब ED की टीम ने छापेमारी की। दरअसल ED चर्चित महादेव बेटिंग ऐप केस में वांछित आरोपी सौरभ आहूजा को पकड़ने पहुंची थी, जो वहां अपनी शादी कर रहा था।

फेरों से ठीक पहले सौरभ आहूजा हुआ फरार

ED को गुप्त सूचना मिली थी कि सौरभ आहूजा चोरी-छिपे जयपुर में शादी कर रहा है। टीम ने योजना बनाई थी कि उसे सात फेरों के बाद पकड़ा जाएगा, लेकिन सौरभ को किसी तरह ED की मौजूदगी की भनक लग गई। जैसे ही पंडित ने मंत्र पढ़ने शुरू किए सौरभ मंडप से फरार हो गया।

दूल्हे के अचानक भागने से उसकी दुल्हन और शादी में आए मेहमान सकते में आ गए।  जब ED ने इसी केस से जुड़े आरोपी प्रणवेंद्र समेत तीन अन्य लोगों को मौके से गिरफ्तार किया, तब सबको इस पूरे मामले की जानकारी हुई। ED अधिकारियों ने दुल्हन से पूछताछ के दौरान कोई जानकारी नहीं मिली।  

PunjabKesari

क्या है महादेव बेटिंग ऐप का मामला?

महादेव बेटिंग ऐप भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म में से एक है. इस ऐप के ज़रिए करोड़ों रुपये के अवैध लेन-देन के मामले में रायपुर ED की टीम सौरभ आहूजा को पकड़ने जयपुर पहुंची थी। सौरभ आहूजा ED अधिकारियों को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा।

भोपाल के रहने वाले सौरभ आहूजा के परिवार ने रायपुर से जुड़े इस केस के मुख्य आरोपी की दुबई में हुई शादी पार्टी के लिए प्लेन बुक करने में अहम भूमिका निभाई थी। तभी से रायपुर ED सौरभ आहूजा पर नज़र रख रही थी। जैसे ही ED को पता चला कि सौरभ अपनी शादी के लिए जयपुर पहुंचा है अधिकारी पूरी तैयारी के साथ उस होटल में पहुंच गए जहां आहूजा का परिवार ठहरा हुआ था। तमाम तैयारियों के बावजूद सौरभ भाग निकला। ED ने मौके से तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें फ्लाइट से रायपुर ले गई।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News