ट्रंप टैरिफ से प्रभावित निर्यातकों को राहत देने की तैयारी कर रही सरकार, जल्द ही ला सकती है स्पेशल पैकेज
punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 03:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अमेरिका द्वारा भारत के निर्यातित उत्पादों पर 50% तक का टैरिफ लगाए जाने के बाद केंद्र सरकार ने टेक्सटाइल, रत्न-आभूषण, चमड़ा, रसायन और इंजीनियरिंग सेक्टर के निर्यातकों को राहत देने की तैयारी कर रही है।
सूत्रों के अनुसार, सरकार एक विशेष राहत पैकेज पर काम कर रही है, जो एमएसएमई सेक्टर की नकदी की समस्या, रोजगार संरक्षण और नए निर्यात बाजारों की तलाश पर केंद्रित होगा। यह राहत कोविड-19 काल के दौरान घोषित योजनाओं की तर्ज पर बनाई जा रही है।
सरकार का उद्देश्य छोटे और मध्यम निर्यातकों को अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में बनाए रखना और वैश्विक व्यापार में भारत की स्थिति को मजबूत करना है। साथ ही, बजट में घोषित एक्सपोर्ट प्रमोशन मिशन को भी तेजी से लागू किया जाएगा।
अमेरिका का टैरिफ क्यों बना चिंता का कारण?
हाल ही में अमेरिकी सरकार ने भारत के कुछ निर्यातित उत्पादों पर 50% तक टैरिफ लगाया है। इसमें से 25% शुल्क रूस से कच्चे तेल की खरीद पर दंडात्मक कार्रवाई के रूप में लगाया गया है। इसका सीधा असर रत्न-आभूषण, टेक्सटाइल, चमड़ा, कृषि उत्पाद, जूते और समुद्री उत्पादों के निर्यात पर पड़ा है। सरकार का ध्यान मुख्य रूप से नकदी संकट से जूझते निर्यातकों, रोजगार की रक्षा और निर्यात प्रक्रिया की बाधाएं कम करने पर है।