पीएम मोदी का लक्ष्य भारत को विश्व की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनाना
punjabkesari.in Thursday, Jan 12, 2023 - 07:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनका लक्ष्य भारत को विश्व की तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल करना है और इस आर्थिक विकास से युवाओं के लिए असंख्य अवसर पैदा होंगे। यहां राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में मोदी ने युवाओं को भारत की यात्रा का ‘‘प्रेरक शक्ति'' बताया और कहा कि उनके सपने व उनकी आकांक्षाएं अगले 25 साल में भारत की मंजिल तय करेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘आज हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं और हमारा लक्ष्य भारत को विश्व की तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल करना है।
देश का यह आर्थिक विकास हमारे युवाओं के लिए असंख्य अवसर लाएगा।'' प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत की तरफ उम्मीदों की नजर से देख रही है और भारत में निवेश को आतुर है क्योंकि उसके पास दुनिया की सबसे बड़ी युवा आबादी है। उन्होंने कहा कि आज भारत कृषि के क्षेत्र में दुनिया की अग्रणी ताकत है और आने वाले समय में इस क्षेत्र में प्रौद्योगिकी और नवोन्मेष से एक नयी क्रांति आने वाली है। उन्होंने कहा, ‘‘इसमें युवाओं के लिए नए अवसर पैदा होंगे, नयी ऊंचाइयों पर जाने के लिए नए रास्ते खुलेंगे।
खेल के क्षेत्र में भी आज भारत दुनिया की एक बड़ी शक्ति बनने की तरफ अग्रसर हो रहा है। यह भारत के युवाओं के सामर्थ्य के कारण ही संभव हो पा रहा है। आज गांव हो शहर हो या कस्बा, हर जगह उफान पर है, युवाओं का जज्बा।'' मोदी ने कहा कि उनके नेतृत्व वाली सरकार ने पिछले आठ-नौ वर्षों में एक मजबूत आधारशिला तैयार की है और इसी वजह से दुनिया में भारत को लेकर बहुत आशाएं हैं। उन्होंने कहा, ‘‘खिलौनों से लेकर पर्यटन तक, रक्षा से लेकर डिजिटल तक भारत पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोर रहा है।
इसलिए यह एक ऐतिहासिक समय है जब आशापूर्ण दृष्टि और अवसर एक साथ आ रहे हैं।'' उन्होंने कहा कि आज के युवा इन बदलावों के साक्षी बन रहे हैं और कल वे भविष्य के नेता बनेंगे। युवा महोत्सव स्थल पर पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री ने यहां एक रोड शो भी किया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर कतारों में खड़े लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। अपनी चलती कार के 'रनिंग बोर्ड' पर खड़े होकर मोदी ने भीड़ की ओर हाथ हिलाया ओर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
इस दौरान रास्ते के दोनों ओर खड़े लोगों में से कई को ‘‘मोदी, मोदी'' और ‘‘भारत माता की जय'' के नारे लगाते देखा गया। कुछ स्थानों पर लोगों ने फूलों की पंखुड़ियों की बारिश की क्योंकि उनका काफिला धीरे-धीरे गुजर रहा था। भाजपा शासित कर्नाटक में मई में विधानसभा चुनाव होने हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

शिमला पहुंचे राहुल गांधी, छराबड़ा में बहन प्रियंका के आशियाने में करेंगे स्टे

सेवादल कांग्रेस की रीढ़, दिया जाएगा पूरा मान-सम्मान : प्रतिभा सिंह

उत्तराखंड पहुंचे BJP के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सतीश, पदाधिकारियों सहित संगठनात्मक गतिविधियों पर की चर्चा

Rohtas News: खेत में टूटकर गिरा हुआ था बिजली का तार, करंट की चपेट में आने से दंपति की मौत