प्रेमी के साथ घूम रही थी लड़की, घरवालों ने दोनों को बीच सड़क जमकर पीटा
punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2024 - 08:19 PM (IST)
नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के धामपुर थाना क्षेत्र स्थित पंजाबी कॉलोनी में हाल ही में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक लड़की साक्षी अपने प्रेमी उजैफ के साथ सड़क पर घूम रही थी, जब उसके परिवार वालों ने दोनों को पकड़ लिया और सड़क पर ही उनकी जमकर पिटाई कर दी।
घटना उस समय हुई जब साक्षी और उजैफ सड़क किनारे आपस में बातचीत कर रहे थे। लड़की के भाई और मां ने उन्हें देखा और तुरंत उनका पीछा किया। परिवार के सदस्यों ने दोनों को सड़क पर पकड़ लिया और चप्पल, लात-घूसे से बुरी तरह पीटा। इस दौरान, राहगीरों की एक बड़ी भीड़ इकट्ठी हो गई, जिन्होंने पिटाई का वीडियो बना लिया।
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि साक्षी के परिवार वाले अत्यंत गुस्से में हैं और उन्होंने दोनों को सार्वजनिक रूप से पीटा। जब लड़की के परिवार वालों ने साक्षी को समझाने की कोशिश की, तो भी उसने परिवार की बात मानने से इनकार कर दिया।
इस घटना के बाद एक राहगीर ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे पूरे मामले की जानकारी सार्वजनिक हो गई। साक्षी और उजैफ की पिटाई की इस घटना ने इलाके में चर्चा का विषय बना दिया है और सोशल मीडिया पर भी लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं।