साढ़े तीन घंटें की सर्जरी के बाद पैरों पर खड़ी हुई युवती, 125 डिग्री पर झुकी थी रीढ़ की हड्डी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 12:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: काइफोसिस (कूबड़) से पीड़ित 19 वर्षीय युवती सर्जरी के बाद एक बार फिर से खड़ी हुई है। बीमारी की शुरूआत में वह झोलाछाप डॉक्टरों के पास जाते रहे, लेकिन उनकी समस्या बढ़ती रही और रीढ़ की हड्डी 125 डिग्री तक झुक गई। इसके बाद इलाज के लिए युवती को एम्स में भर्ती करवाया गया है। यहां डॉक्टरों ने एक सप्ताह के भीतर दो जटिल सर्जरी की। यह सर्जरी साढ़ें तीन घंटें तक चली,जिसके बाद युवती को अपने पैरों पर सीधा खड़ा होने में सफलता मिली।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि पीड़ित युवती कनिष्का दिल्ली के कड़कड़डूमा की रहने वाली है। एम्स के आर्थोपेडिक सर्जरी के प्रोफेसर डा. भावुक गर्ग ने बताया कि युवती की रीढ़ की विकृति गंभीर स्थिति में पहुंच चुकी थी। उसे अक्सर पीठ में दर्द रहता था और डेली रुटीन के काम करने में भी दिक्कत होती थी। टेस्ट व एक्सरे करवाने पर पता चला कि रीढ़ की हड्डी आपस में सटी हुई थी और बीच के हिस्से से 125 डिग्री पर झुक गई थी। इस वजह से वह सीधा खड़ा नहीं हो पा रही थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News