अडानी के भ्रष्टाचार के चलते निवेशकों के साढ़े पांच लाख करोड़ डूबे: AAP नेता संजय सिंह
punjabkesari.in Saturday, Nov 23, 2024 - 12:18 AM (IST)
नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मित्र अडानी के किए गए भ्रष्टाचार के चलते भारतीय निवेशकों के 5.50 लाख करोड़ रुपए डूब गए हैं। आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को कहा कि जब-जब श्री मोदी विदेश यात्रा पर गए हैं, तब-तब उनके मित्र अडाणी को उन देशों में बड़ी डील मिली है।वह देश के नहीं अडाणी के प्रधानमंत्री है।
प्रधानमंत्री विदेश यात्राएं भारत को मजबूत करने के लिए नहीं, बल्कि अपने दोस्त अडाणी और उसके व्यापार को को मजबूत करने के लिए करते हैं। अडाणी के भ्रष्टाचार की वजह से देश में लोगों के मेहनत की कमाई के लगभग साढ़े पांच लाख करोड़ रुपए डूब गए, लेकिन वह चुप हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका की जांच एजेंसी ने बताया है कि गौतम अडानी के भतीजे सागर अडानी ने अधिकारियों को 2200 करोड़ रुपए की रिश्वत खिलाकर महंगी बिजली बेची है। रिश्वत खिलाने के साक्ष्य मिलने के बाद ही अमेरिकी न्यायालय ने गौतम आडानी और सागर अडानी के ख़लिाफ़ गिरफ़्तारी का वारंट जारी किया है।
जब अमेरिका में अडानी के खिलाफ जांच चल रही है तो भारत में सेबी, ईडी और सीबीआई क्यों चुप बैठे हैं? आप नेता रीना गुप्ता ने कहा कि आज पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। इस देश के लोगों का लगभग साढ़े पाँच लाख करोड़ रुपए शेयर बाजार में डूब गया क्योंकि प्रधानमंत्री के मित्र अडानी ने भ्रष्टाचार किया। इससे पहले जब हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आई थी, उस समय भी देश की जनता के लाखों-करोड़ों रुपए डूबे थे, लेकिन सरकार और प्रधानमंत्री खामोश रहते हैं। देश की जनता के ये जो साढ़े पांच लाख करोड़ रुपए डूबे हैं, उनका हिसाब कौन देगा?