'कमजोर दिल वाले न देखें', कैमरे में कैद हुआ 'पहाड़ का भूत'...शिकार का Video देख लोगों की धड़कनें हुईं तेज
punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2023 - 02:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोगों की धड़कनें तेज हो रही है। दरअसल इस वीडियो में एक 'पहाड़ का भूत' दिखाई दे रहा है। 'पहाड़ का भूत' घात लगाकर अपने शिकार पर इस तरह टूट पड़ता है कि उसे भागने तक का मौका नहीं मिलता। लोग इस वीडियो को देखकर कह रहे हैं कि कमजोर दिल वाले इसे न देखें। दरअसल हम यहां बात कर रहे हैं एक स्नो लेपर्ड (हिम तेंदुआ) की, दुनियाभर में इसे 'पहाड़ का भूत' (Ghost Of The Mountain) के नाम से भी जाना जाता है।
What a brilliant hunter. https://t.co/uzCX28dJMG
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) March 15, 2023
स्नो लेपर्ड के बारे में कहा जाता है कि अगर पहाड़ पर इसने किसी पर हमला कर दिया तो उस शिकार का बच पाना नामुमकिन होता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को 'द वाइल्ड वीडियो' @the_wildindia ने अपने अकाउंट से शेयर किया था और इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'पहाड़ों का भूत, सबसे तेज तर्रार शिकारी। 13 मार्च को Ullay के पास एक शापू (लद्दाख यूरियाल) का शिकार करते हुए स्नो लेपर्ड। इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी परवीन कासवान ने 15 मार्च को अपने ट्विटर हैंडल @ParveenKaswan से रिट्वीट किया और कैप्शन में लिखा, 'क्या गजब का शिकारी है!'
वायरल वीडियो लद्दाख में हिम तेंदुए का है जिसमें उसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। 44 सेकंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि तेंदुआ घात लगाकर बैठा है और अचानक ही वहां घास चर रहीं शापू (पहाड़ी बकरियों) पर टूट पड़ता है। एक बकरी खुद को बचाने के लिए काफी जद्दोजहद करती है लेकिन स्नो लेपर्ड उसे दबोच ही लेता है। लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे है। कई यूजर्स ने लिखा कि 'क्या शिकार किया है। एक अन्य ने लिखा कि इसने तो ग्रेविटी को भी टक्कर दे दी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

US-UK और ऑस्ट्रेलिया की पनडुब्बी डील से भड़का चीन, बोला- ‘‘खतरनाक रास्ते पर जा रहा "AUKUS ''''

भारतीय नौसेना ने जनरल रावत की स्मृति में दो पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की

भारत में अमेरिका के राजदूत के रूप में एरिक गार्सेटी के नाम पर लगी सीनेट की मुहर

अमेरिका एवं रूस के सैन्य प्रमुखों ने फोन पर ड्रोन मामले को लेकर बातचीत की