18वीं लोकसभा का पहला संसद सत्र 18 जून से शुरू होगा शुरु, इस दिन होगा लोकसभा स्पीकर का चुनाव

punjabkesari.in Monday, Jun 10, 2024 - 03:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बीते दिन पीएम मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली है। बताया जा रहा है कि पीएम के तीसरे कार्यकाल का पहला संसद सत्र 18 जून से शुरू होगा। सत्र की शुरुआत में नए सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी। यह समारोह 18 से 19 जून को होगा। इसके बाद 20 जून को लोकसभा अध्यक्ष चुना जा सकता है। वहीं 21 जून को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु का दोनों सदनों में अभिभाषण होगा।

PunjabKesari

शपथ ग्रहण के दूसरे दिन यानि की सोमवार से पीएम ने काम शुरु कर दिया। सबसे पहले उन्होंने किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त को मंजूरी। अपने पहले फैसले में पीएम मोदी ने किसान निधि के 20 हजार करोड़ रुपये जारी किए। इससे देश के 9.3 करोड़ किसानों को फायदा होगा। 

किसान सम्मान निधि की फाइल पर हस्ताक्षर करने के बाद नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसलिए यह उचित है कि कार्यभार संभालते ही सबसे पहली फाइल किसान कल्याण से जुड़ी हो। हम आने वाले समय में किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए और भी अधिक काम करना चाहते हैं।’

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News