10वीं में बेटे के फेल होने पर परिवार ने मनाया जश्न

punjabkesari.in Tuesday, May 15, 2018 - 12:19 PM (IST)

सागर : एमपी बोर्ड के नतीजे आने के बाद कहीं खुशी का माहौल था और कहीं गम की तस्वीरें देखी गई, लेकिन एक जगह पर कहानी परिस्थिति के बिल्कुल विपरीत देखी गई। सागर जिले में एक अलग ही नजारा देखने को मिला, यहां सरस्वती शिशु मंदिर शिवाजी वार्ड में पढ़ने वाले कक्षा दसवीं के छात्र के फेल होने पर उनके परिवार ने जश्न मनाया। मतलब जिस दौर में बच्चे फेल होने पर परेशान हो जाते हैं और परिवार के प्रेशर का सामना करते हैं उसी दौर में एक पिता ने अपने बेटे के फेल होने पर ना सिर्फ जश्न मनाया उसके साथ जुलूस भी निकाला।

10वीं में फेल हुए छात्र आसू के पिता ने एक शामियाना लगवाया और आसपास के लोगों को मिठाएंया बांटकर जश्न मनाया। आसू के पिता का कहना है वो इस जश्न के माध्यम से समाज के संदेश देना चाहते हैं कि अगर हम अपने बच्चे की कामयाबी में उसके साथ हैं तो उसकी असफलता में भी उसका साथ देना चाहिए और आगे के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। उनका ये भी कहना है आज के समय में हर मां बाप को अपने बच्चों के साथ इसी तरह का व्यवहार करना चाहिए ताकि बच्चे प्रेशर में आकर कोई आत्मघाती कदम ना उठाए। आसू के पिता की इस सोच की पूरे इलाके में तारीफ हो रही है। लोग उनकी सोच को सलाम कर रहे हैं।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News