कर्ज माफी के दायरे से अमीर किसानों को रखा जाएगा बाहर: फड़णवीस

punjabkesari.in Sunday, Jun 18, 2017 - 05:32 PM (IST)

मुंबई: महाराष्ट्र में कर्ज माफी को लेकर यह बात सामने आई थी राज्य सरकार द्वारा घोषित कर्ज माफी के दायरे से अमीर किसानों को बाहर रखा जाएगा लेकिन यह योजना किसानों के पास मौजूद जमीन के आकार से जुड़ी नहीं होगी। इसे लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि राज्य सरकार डिजिटल प्लेटफॉर्म की मदद से यह सुनिश्चित करेगी कि उसकी कर्ज माफी योजना का फायदा केवल जरूरतमंद किसानों को ही मिले।

11 जून को की थी कर्जमाफी की घोषणा
उन्होंने कहा कि यह फैसला उस बड़े घोटाले के मद्देनजर लिया गया है जो वर्ष 2008 में केंद्र सरकार की तत्कालीन यूपीए सरकार द्वारा कर्ज माफी के बाद महाराष्ट्र में हुआ था। उन्होंने कहा कि इसका लाभ मुश्किलों में घिरे किसानों को नहीं मिल सका था। राज्य सरकार ने संयुक्त समिति का गठन किया है जो हफ्ते भर के भीतर उन परिस्थितियों के बारे में विचार-विमर्श करेगी जिनके जरिए यह सुनिश्चित हो सकेगा कि इस कर्ज माफी का लाभ किन्हें मिलना चाहिए। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र सरकार ने 11 जून को कर्जमाफी की घोषणा की थी। साथ ही इसके लिए मानदंड तय करने के लिए समिति के गठन का भी फैसला किया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News