Kidney Failure: किडनी खराब होने से पहले आंखें देती हैं ये इशारा, समय रहते हो जाएं अलर्ट नहीं तो...

punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 10:29 AM (IST)

नेशनल डेस्क। हमारे शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक किडनी (गुर्दे), शरीर से गंदगी और अतिरिक्त पानी को बाहर निकालने का काम करती है। यह खून को साफ रखकर शरीर में मिनरल्स और पानी का संतुलन बनाए रखती है लेकिन जब किडनी ठीक से काम करना बंद कर देती है तो इसका असर शरीर के कई हिस्सों पर दिखने लगता है। सबसे पहले इसके संकेत हमारी आंखों में दिखाई देने लगते हैं। अगर आप इन शुरुआती लक्षणों को पहचान लें तो किडनी फेल होने जैसे गंभीर खतरे से बचा जा सकता है।

PunjabKesari

क्यों आंखों में दिखते हैं किडनी खराब होने के संकेत?

जब किडनी अपना काम ठीक से नहीं कर पाती तो शरीर में जहरीले पदार्थ (टॉक्सिन्स) और अतिरिक्त पानी जमा होने लगता है। इसका सीधा असर आंखों पर पड़ता है क्योंकि आंखें शरीर का बहुत ही संवेदनशील हिस्सा होती हैं। इनमें होने वाले छोटे-छोटे बदलाव अंदर चल रही किसी बड़ी समस्या का संकेत हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: सरेआम मौत का तांडव! पब्लिक पर हुई अंधाधुंध फायरिंग, 7 लोगों की मौत, मच गया हाहाकार, देखें Video

किडनी फेल होने से पहले आंखें देती हैं ये 6 इशारे:

1. आंखों के नीचे सूजन: अगर सुबह उठने पर आपकी आंखों के नीचे लगातार सूजन रहती है तो यह किडनी की खराबी का संकेत हो सकता है। किडनी के ठीक से काम न करने पर शरीर में प्रोटीन यूरिन के रास्ते बाहर निकलने लगता है और पानी जमा होने लगता है जिससे आंखों के आसपास सूजन आ जाती है।

PunjabKesari

2. धुंधलापन या डबल विजन: अचानक नजर धुंधली होने या एक चीज के दो दिखने पर इसे नजरअंदाज न करें। यह हाई ब्लड प्रेशर या डायबिटीज के कारण हो सकता है जो अक्सर किडनी की बीमारी से जुड़े होते हैं। ये स्थितियां आंखों की नसों को प्रभावित कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें: 'पार्टी में शामिल होना है तो बिना कपड़ों के...' न्यूड पार्टी के पोस्टर धड़ल्ले से हो रहे Viral, यूजर्स बोले- भाई पास तो फॉरवर्ड करो

3. आंखों में ड्राइनेस और खुजली: अगर आपकी आंखें बार-बार सूखी लगती हैं उनमें जलन या खुजली होती है तो यह शरीर में जमा हो रहे टॉक्सिन्स या मिनरल्स के असंतुलन का नतीजा हो सकता है।

4. आंखों में लालिमा: बिना किसी वजह के आंखों का बार-बार लाल होना भी एक चेतावनी हो सकती है। यह हाई ब्लड प्रेशर या किसी ऑटो-इम्यून बीमारी के कारण हो सकता है जो किडनी को नुकसान पहुंचाती है।

PunjabKesari

5. रंग पहचानने में दिक्कत: कुछ लोगों को धीरे-धीरे नीला और पीला रंग पहचानने में मुश्किल होने लगती है। यह तब होता है जब किडनी की बीमारी के कारण आंखों की नसों या रेटिना को नुकसान पहुंचता है।

6. आंखों के नीचे काले घेरे और थकान: किडनी की बीमारी से शरीर में लगातार थकान और कमजोरी बनी रहती है। इसका असर नींद पर भी पड़ता है जिससे आंखों के नीचे काले घेरे (डार्क सर्कल्स) बनने लगते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News