बोगियों को छोड़ आगे चला गया मंगला एक्सप्रेस का इंजन, केरल के त्रिशूर जिले की घटना
punjabkesari.in Wednesday, May 18, 2022 - 11:55 PM (IST)

नेशनल डेस्कः केरल के त्रिशूर जिले में बुधवार को मंगला एक्सप्रेस का इंजन अपनी बोगियों से अलग हो गया और कुछ दूर तक बिना बोगियों के दौड़ा। रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ट्रेन का संचालन नई दिल्ली के निजामुद्दीन से केरल के एर्णाकुलम के लिए किया गया था। उन्होंने बताया कि घटना पुनकुन्नम और त्रिशूर रेलवे स्टेशनों के बीच हुई। उन्होंने कहा कि रेलइंजन अलग होने के तुरंत बाद रुक गया और सभी डिब्बों को पीछे छोड़कर कुछ मीटर आगे तक चला गया।
अधिकारियों ने कहा कि इसे 10 मिनट में फिर से जोड़ा गया और सेवा फिर से शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि घटना के कारण यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। घटना के सही कारण का लोकोमोटिव की जांच के बाद पता चलेगा।