चुनाव आयोग की टीम इस दिन जाएगी बिहार के दौरे पर, अधिकारियों संग करेगी मीटिंग
punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 10:52 PM (IST)

नई दिल्लीः मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में चुनाव आयोग की टीम बिहार में विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा के लिए चार और पांच अक्टूबर को बिहार का दौरा करेगी। कुमार के साथ चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधु और डॉ. विवेक जोशी और आयोग के वरिष्ठ अधिकारी भी पटना जाएंगे।
चुनाव आयोग के अधिकारियों ने यहां यह जानकारी देते हुए कहा कि इससे पहले भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों (सामान्य, पुलिस एवं व्यय) की एक संक्षिप्त बैठक भी 3 अक्टूबर को नयी दिल्ली के द्वारका में आयोग के भारतीय अंतररष्ट्रीय लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन संस्थान (आईआईआईडीईएम) द्वारका में आयोजित की जाएगी।
बिहार में 243 सदस्यीय विधान सभा के चुनाव इस वर्ष अक्टूबर-नवंबर में कराए जाने हैं। वर्तमान विधान सभा का गठन 16 नवंबर 2020 को हुआ था। बिहार में इस समय मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एनआईआर) के तहत नयी सूची तैयार करने का काम चल रहा है। इस नयी सूची के आधार पर यह चुनाव कराया जाएगा।