पीएम आवास योजना के तहत बुजुर्ग को नहीं मिला घर, खाया ज़हर

punjabkesari.in Wednesday, May 23, 2018 - 02:43 PM (IST)

शाजापुर : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर न मिलने पर एक बुजुर्ग ने ज़हर खा लिया। गंभीर हालत में बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक पचावता ग्राम पंचायत के जामन गांव निवासी भेरूलाल का नाम आवास योजना में हितग्राही के तौर पर सूची में शामिल किया गया था। सूची में नाम आने के बावजूद उसे घर नहीं मिला। जिसकी शिकायत उसने पंचायत कार्यालय में अधिकारियों के सामने रखी। लेकिन कई बार अधिकारियों के चक्कर लगाने के बावजूद जब उसे इंसाफ नहीं मिला, तो तंग आकर उसने कार्यालय में ही ज़हर पी लिया।

बुजुर्ग का आरोप है कि सरपंच के भाई और पंचायत के सचिव ने उनसे घर देने के बदले 10 हजार रुपए की मांग की है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News