Zomato पर भी दिखा भारी बारिश का असर, खाना ऑर्डर करने पर लोगों को दिखा यह मैसेज

punjabkesari.in Sunday, Sep 25, 2022 - 12:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली-एनसीआर में पिछले 2-3 दिनों से भारी बारिश हो रही है जिससे जहां आम आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है वहीं फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो ('Zomato) ने खाने के ऑर्डर लेने से मना कर दिया है। जोमैटो पर शनिवार को लोगों ने खाना ऑर्डर करने की कोशिश तो उन्हें निराशा हाथ लगी। जोमैटो पर खाना ऑर्डर पर लोगों को एक मैसेज दिख रहा है जिसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

PunjabKesari

खाना ऑर्डर पर जोमैटो की तरफ से मैसेज दिख रहा है, 'हम फिलहाल ऑनलाइन ऑर्डर स्वीकार नहीं कर रहे हैं, जल्द वापसी करेंगे।' दिल्ली-एनसीआर में ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म से खाना ऑर्डर करने वालों की बड़ी तादाद है। इस पॉपुलर फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म का देश भर में लगभग 500 मिलियन का ऑर्डर वॉल्यूम है और यह संख्या 2026 तक 1.6 बिलियन तक पहुंचने की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News