बाइडेन के काफिले का ड्राइवर पहुंच गया था UAE क्राउन प्रिंस के होटल, जानें फिर क्या हुआ
punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2023 - 05:54 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के काफिले की एक कार नई दिल्ली के एक होटल में घुस गई। इस होटल में यूएई के क्राउन प्रिंस ठहरे हुए थे। शनिवार सुबह होटल ताज में सुरक्षा उल्लंघन से सुरक्षा एजेंसियां सकते में आ गईं।
सूत्रों ने कहा, कि यह घटना तब हुई जब अमेरिकी राष्ट्रपति के काफिले की एक कार होटल ताज में घुस गई जहां संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ठहरे हुए थे। कार पर कई स्टिकर लगे हुए थे जिसके बाद मौके पर मौजूद सुरक्षा अधिकारियों ने फौरन अलर्ट जारी कर दिया।
रिपोर्ट के मुताबिक पूछताछ करने पर कार के ड्राइवर ने कहा, कि उसे सुबह 9.30 बजे आईटीसी मौर्य पहुंचना था जहां राष्ट्रपति बाइडेन ठहरे हुए थे। लेकिन वो अपने एक पैसेंजर को लेकर होटल ताज पहुंचा है जिसे उसने लोथी एस्टेट क्षेत्र से रिसीव किया था। ड्राइवर ने सुरक्षा एजेंसियों को बताया कि उसे प्रोटोकॉल की जानकारी नहीं थी।
वियतनाम पहुंचे जो बाइडेन
भारत में आयोजित जी20 शिखर सम्मलेन में शामिल होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन वियतनाम पहुंचे हैं जहां उन्हें करीब 24 घंटे ठहरना है। रविवार (10 सितंबर) को वियतनाम के हनोई में जो बाइडेन ने एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। जहां उन्होंने अमेरिका चीन संबंध पर खुलकर बात की।