Chardham Yatra 2023: अक्षय तृतीया पर खुलेंगे यमुनोत्री धाम के कपाट, इस शुभ मुहूर्त पर होगी पूजा-अर्चना

punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2023 - 03:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: श्री यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया, शनिवार 22 अप्रैल को दिन में 12 बजकर 41 मिनट पर कर्क लग्न, अभिजीत मुहूर्त, कृतिका नक्षत्र में खुलेंगे। यमुना जयंती सोमवार, चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर मां यमुना के शीतकालीन प्रवास खुशीमठ (खरसाली) में मंदिर समिति यमनोत्री द्वारा मां यमुना की पूजा अर्चना के पश्चात, विधि विधान पंचाग गणना के पश्चात विद्वान आचार्यों- तीर्थपुरोहितों द्वारा कपाट खुलने की तिथि तथा समय निश्चित किया गया। इसके बाद मंदिर समिति के सचिव सुरेश उनियाल ने मंदिर समिति पदाधिकारियों तथा तीर्थ पुरोहितों की उपस्थिति में कपाट खुलने की तिथि और समय की विधिवत घोषणा की। मंदिर समिति के पूर्व सचिव कीर्तेश्वर उनियाल ने बताया कि इस अवसर पर मां यमुना जी की उत्सव डोली के धाम प्रस्थान का भी कार्यक्रम तय हुआ। 

PunjabKesari

22 अप्रैल को मां यमुना की उत्सव डोली

मां यमुना जी के भाई श्री सोमेश्वर देवता जी के साथ समारोह पूर्वक, सेना के बेंड के साथ खुशीमठ से प्रात: 8 बजकर 25 मिनट पर प्रस्थान कर, यमुनोत्री मंदिर परिसर पहुंचेगी। उसी दिन अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को दिन में 12 बजकर 41 मिनट पर मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। कपाट खुलने की तिथि तय होने के अवसर पर आज शीतकालीन रावल ब्रह्मानंद उनियाल, मंदिर समिति उपाध्यक्ष राजस्वरूप उनियाल, श्रीयमुनोत्री महासभा अध्यक्ष पुरूषोत्तम उनियाल आदि उपस्थित रहे। बता दें कि मां यमुना के कपाट अक्षय तृतीया के दिन खुलते हैं।

PunjabKesari

वहीं श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल प्रात: 7 बजकर 10 मिनट तथा श्री केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल प्रात: 6 बजकर 20 मिनट पर तथा श्री गंगोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया 22 अप्रैल दिन में 12 बजकर 35 मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुलेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चारधाम यात्रा तैयारियों को पूरा करने हेतु 15 अप्रैल तक पूरा करने के निर्देश दे चुके हैं। पर्यटन- धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि चारधाम यात्रा हेतु श्रद्धालुओं में उत्साह है अभी तक चारों धामों हेतु पंजीकरण की संख्या 6 लाख 34 हजार से अधिक पहुंच गई है।

PunjabKesari

इसी संदर्भ में, चारधाम यात्रा प्रशासन संगठन के विशेष कार्याधिकारी, अपर आयुक्त, गढ़वाल नरेन्द्र सिंह क्वीरियाल ने बताया कि शासन के दिशा-निर्देशों के तहत चारों धामों में सभी विभागों को यात्रा संबंधित तैयारियां तथा कार्य को 15 अप्रैल तक पूरा किए जाने हेतु गढवाल कमिश्नर, अध्यक्ष यात्रा प्रशासन संगठन सुशील कुमार द्वारा जिलाधिकारी चमोली, रूद्रप्रयाग तथा उत्तरकाशी तथा सभी जिलाधिकारियों को आदेश दिए हैं। लगातार बैठकों तथा वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा लगातार यात्रा तैयारियों की मानंटरिंग की जा रही है।

PunjabKesari

बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्गों सहित विद्युत, पेयजल, संचार, चिकित्सा,आवास सुविधाओं को समय बद्ध ढ़ग से व्यवस्थित किया जा रहा है। प्रशासन रूद्रप्रयाग द्वारा केदारनाथ में पैदल मार्ग से बफर् हटाने का कार्य अंतिम चरण में है। यात्रा प्रशासन संगठन के वैयक्तिक सहायक अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शासन के दिशा-निर्देश पर ऋषिकेश में चारधाम यात्रा ट्रांजिट केंप में चारधाम यात्रा से पहले आवश्यक यात्री सुविथायें जुटाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News