Char Dham Yatra 2025: इस दिन खुलेंगे चारधाम यात्रा के कपाट, जानें समय और कब शुरू होगी रजिस्ट्रेशन
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 08:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क : इस साल चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हो रही है, जो कि अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर शुरू होगी। हर साल की तरह इस बार भी लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। चारधाम यात्रा में चार पवित्र धाम - केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री शामिल हैं। यह यात्रा ऊंचे पहाड़ी इलाकों से होकर गुजरती है, इसलिए यात्रियों की सुरक्षा के लिए खास दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
कपाट खुलने की तारीखें:
यमुनोत्री और गंगोत्री: 30 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे
केदारनाथ: 2 मई को सुबह 7 बजे
बद्रीनाथ: 4 मई को
प्रशासन ने चारधाम यात्रा के लिए जारी की गाइडलाइंस
- यात्रा के लिए कम से कम 7 दिन का समय रखें।
- ट्रैकिंग के दौरान हर 1-2 घंटे में ब्रेक लें।
- रोज़ ब्रीदिंग एक्सरसाइज करें और 20-30 मिनट टहलें।
- 55 साल से ऊपर या बीमार लोग यात्रा से पहले डॉक्टरी जांच कराएं।
- पैकिंग में गर्म कपड़े, रेनकोट, दवाइयां, ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर ज़रूर रखें।
- मौसम की जानकारी लें और डॉक्टर की सलाह के बाद ही यात्रा करें।
ऑनलाइन पूजा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
- जो श्रद्धालु घर बैठे पूजा करवाना चाहते हैं, वे 10 अप्रैल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- बद्री-केदार मंदिर समिति की वेबसाइट https://badrinath-kedarnath.gov.in पर जाकर पूजा बुक कर सकते हैं।
- ऑनलाइन पूजा करवाने वालों के नाम से धाम में पूजा होगी और प्रसाद उनके घर भेजा जाएगा।