केरल: पद्मनाभ मंदिर के तहखाना को खोले जाने को लेकर छिड़ी बहस
punjabkesari.in Sunday, Jul 09, 2017 - 08:16 PM (IST)

तिरूवनंतपुरम: देश के सबसे अमीर मंदिरों में शुमार एेतिहासिक श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर का तहखाना ‘बी’ खोले जाने का सुझाव उच्चतम न्यायालय को दिए जाने के बाद केरल में इस मुद्दे पर बहस छिड़ गई है। त्रावणकोर राज परिवार के सदस्य अश्वथी तिरूनल गौरी लक्ष्मी बाई ने कहा कि वे तहखाना ‘बी’ खोलने के खिलाफ हैं, क्योंकि यह ईश्वर की इच्छा के खिलाफ है। जबकि इस परिवार के आदित्य वर्मा ने कहा कि उनका परिवार आंखें मूंद कर इसका विरोध नहीं करेगा। गौरी लक्ष्मी बाई ने कहा कि तहखाना कभी नहीं खोला गया और पहले सिर्फ इसका बाहरी हिस्सा खोला गया था।
इस बीच, देवास्वम मंत्री कडक्कमपल्ली सुरेंद्रन ने कहा कि चूंकि मामला उच्चतम न्यायालय के पास है, इसलिए राज परिवार अपनी बेचैनी न्यायालय के समक्ष जाहिर कर सकता है। राज परिवार पर सख्त टिप्पणी करते हुए माकपा के वरिष्ठ नेता वी एस अच्युतानंदन ने कहा कि तहखाना खोलने को लेकर आशंका जाहिर करने वालों को संदेह की नजर से देखा जाएगा । उन्होंने कहा कि तहखाना ‘बी’ खोला जाना चाहिए और उच्चतम न्यायालय की हालिया टिप्पणियों के मुताबिक इसमें रखी चीजों का जायजा लेना चाहिए। पिछले हफ्ते जब इस मामले पर शीर्ष अदालत में सुनवाई हुई थी तो वरिष्ठ वकील गोपाल सुब्रमण्यम, जिन्हें इस मामले में अदालत की सहायता के लिए वकील नियुक्त किया गया है, ने अदालत को बताया था कि मंदिर का तहखाना ‘बी’ खोला जाना चाहिए, क्योंकि उसे इस आशंका पर बंद कर दिया गया था कि उसमें कोई रहस्यमयी उर्जा है।