30 अप्रैल से शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा, जल्द ही खोले जाएंगे ऑफलाइन 6 रजिस्ट्रेशन काउंटर

punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 05:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क. उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की शुरुआत इस साल 30 अप्रैल से होने जा रही है। इस दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। इसके बाद 2 मई को बाबा केदारनाथ और 4 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम की पूरी यात्रा शुरू हो जाएगी। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने अब ऑफलाइन पंजीकरण काउंटर खोलने का निर्णय लिया है। इससे पहले चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था 20 मार्च से शुरू की गई थी और एक महीने के भीतर ही 30 लाख से अधिक श्रद्धालु अपना पंजीकरण करा चुके हैं।

पंजीकरण काउंटर खोलने की मांग कर रहे थे। उनकी इस मांग को स्वीकार करते हुए देहरादून में गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने सोमवार को चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों के होटल कारोबारियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में यह तय हुआ कि इन तीनों जिलों में छह अलग-अलग स्थानों पर यात्रा पंजीकरण काउंटर खोले जाएंगे।

यहां खुलेंगे पंजीकरण काउंटर  

गढ़वाल कमिश्नर पांडेय ने निम्नलिखित स्थानों पर पंजीकरण काउंटर खोलने की सहमति दी है...

बदरीनाथ धाम के लिए: गौचर

गंगोत्री धाम के लिए: हीना और उत्तरकाशी में एक अन्य स्थान

यमुनोत्री धाम के लिए: दोबाटा और डामटा

केदारनाथ धाम के लिए: गुप्तकाशी स्थित जीएमवीएन गेस्ट हाउस

कमिश्नर ने होटल कारोबारियों से अपील की है कि वे चारधाम यात्रा के बेहतर संचालन में प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि यात्रा को सुव्यवस्थित, सुरक्षित और सुखद बनाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। इस कदम से उन श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी, जो ऑनलाइन पंजीकरण नहीं करा पाए हैं या जिन्हें इसमें किसी प्रकार की असुविधा हो रही थी। ऑफलाइन पंजीकरण काउंटर खुलने से यात्रा और भी सुगम हो सकेगी। वर्तमान में उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की तैयारियां तेजी से चल रही हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News