पैसे न मिल पाने से तंग पूर्व फौजी ने गोली मार की खुदकुशी

punjabkesari.in Sunday, Dec 11, 2016 - 11:30 AM (IST)

आगरा : एक बार फिर नोटबंदी के चलते जानहानि का मामला सामने आया है। बैंक से पैसे न मिल पाने पर एक पूर्व फौजी ने आत्महत्या कर ली। राकेश चंद (54) ने सीआरपीएफ में अपनी सेवाएं दी थीं। राकेश साल 1990 में कश्मीर के बारामुला में हुए हमले के सर्वाइवर थे। हमले के दौरान उन्होंने अपने सीने पर 5 गोलियां खाई थीं। बीते सप्ताह से बुढ़ाना निवासी राकेश ताजगंज स्थित एसबीआई ब्रांच इलाज के लिए पैसे लेने हर रोज आ-जा रहा था। उनको इलाज के लिए रुपए की जरुरत थी लेकिन बैंक में रोज-रोज जाने के आद भी उन्हें कोई सफलता नहीं मिल रही थी।

उन्होंने हालातों से तंग आकर लाइसैंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली। राकेश के बेटे सुशील कुमार ने बताया कि मेरे पिता को पैसों की तत्काल जरूरत थी। उन्हें सिर्फ 15,000 मासिक पैंशन मिलती थी, जिसमें 6000-7000 रुपए दवा आदि में खर्च हो जाते थे। इन्हीं परेशानी के चलते उन्होंने यह कदम उठाया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News