अच्छी खबर: RBI के अनुमान से भी बेहतर रही देश की GDP, आर्थिक मोर्चे पर भारत ने मारी बाजी!
punjabkesari.in Wednesday, Aug 20, 2025 - 01:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत की आर्थिक स्थिति को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। रेटिंग एजेंसी ICRA ने अपनी ताज़ा रिपोर्ट में अनुमान लगाया है कि चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में देश की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) 6.7 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है। यह भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के 6.5 प्रतिशत के अनुमान से ज़्यादा है।
किन सेक्टरों में हुई बढ़त?
रिपोर्ट के अनुसार, जहाँ कृषि और औद्योगिक क्षेत्र में थोड़ी धीमी वृद्धि देखी गई है, वहीं सेवा क्षेत्र ने ज़बरदस्त प्रदर्शन किया है।
सेवा क्षेत्र: इस सेक्टर में 8.3 प्रतिशत की बढ़त का अनुमान है, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 7.3 प्रतिशत से कहीं बेहतर है। इसका मतलब है कि सेवा क्षेत्र ने अर्थव्यवस्था को मज़बूती दी है।
कृषि और उद्योग: कृषि क्षेत्र में विकास दर 5.4% से गिरकर 4.5% और औद्योगिक क्षेत्र में 6.5% से गिरकर 4% रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा: पिकअप और कैंटर की भीषण टक्कर, 4 मजदूरों की मौके पर मौत, कई घायल
सरकार के खर्च और निवेश में बढ़ोतरी
आर्थिक विकास में सरकार का खर्च भी एक बड़ा कारण है। रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार ने पूंजीगत खर्च में 52% की बढ़ोतरी की है, जो 2.8 ट्रिलियन रुपये तक पहुँच गया है। इसी तरह, राज्य सरकारों ने भी पूंजीगत खर्च में 23% की वृद्धि दर्ज की है।
इसके अलावा, नई परियोजनाओं में भी ज़बरदस्त उछाल आया है। इस तिमाही में नई परियोजनाओं का कुल मूल्य दोगुना होकर 5.8 ट्रिलियन रुपये हो गया है, जो पिछले साल की इसी तिमाही में सिर्फ 3 ट्रिलियन रुपये था। यह दिखाता है कि देश में निवेश का माहौल बेहतर हो रहा है। कुल मिलाकर, पहली तिमाही के आंकड़े यह संकेत दे रहे हैं कि वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है।