पीएम मोदी का ऐलान- आजादी के 75 साल पूरे होने पर बदल जाएगा संसद भवन का स्वरूप

punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2019 - 07:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि संसद के लिये नये भवन सहित वर्तमान संसद भवन को नया स्वरूप प्रदान करने की राज्यसभा के सभापति, लोकसभा स्पीकर और सांसदों सहित विभिन्न वर्गो की मांग पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि जब देश 2022 में आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनायेगा, तब संसद भवन का स्वरूप भी बदलना चाहिए । 

PunjabKesari

पीएम ने कहा कि पिछले पांच साल से अनेक सांसदों से भी यहीं बात सुनता आ रहा हूं । मीडिया जगत से भी सुनता आ रहा हूं कि संसद भवन बहुत पुराना हो गया है। आवास समिति, लोकसभा के तत्वावधान में नार्थ ऐवन्यू डूप्लेक्स फ्लैट्स के उद्घाटन कार्यक्रम में मोदी ने कहा कि सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है । 

PunjabKesari

प्रधानमंत्री ने कहा कि संसद के भवन का अच्छे तरह से उपयोग किया जाए, या कोई और भवन बनाने की जरूरत है, अधिकारी इस पर दिमाग लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल पूरा होने पर इस काम को करना चाहिए। समय कम बचा है लेकिन फिर भी प्रयास किया जाना चाहिए।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News