दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, 2020 तक जाम से पूरी तरह मुक्त होगी राजधानी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 04, 2018 - 10:51 AM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि राजधानी को 2020 तक जाम से पूरी तरह मुक्ति मिल जाएगी। भीषण जाम को लेकर आलोचना झेल रही दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में हलफनामा दायर कर यह बताया कि उसका दिल्ली को जाम मुक्त करने का प्लान क्या है, जिससे एयर पलूशन भी फैलता है। पुलिस ने कहा कि सबस पहले उन्होंने 28 सबसे ज्यादा जाम वाले कॉरिडोर्स की समस्या हल करने का लक्ष्य तय किया है जोकि दिसंबर 2020 तक पूरा हो जाएगा।
PunjabKesari
पुलिस के मुताबिक उन्होंने डीडीए और नगर निकायों समेत सभी संबंधित एजेंसियों को टाइमलाइन जारी कर दी है। दिल्ली के 77 शहरों को तीन कैटिगरीज में बांटा है जिसमें 28 इलाके भीषण जाम की समस्या से जूझ रहे हैं तो वहीं 30 इलाकों में जाम की समस्या थोड़ी कम है जबकि 19 इलाकों में मामूली-सा जाम लगता है। पुलिस इन कैटेगरी के हिसाब से शहरों में काम कर रही है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News