J&K : ब्रेक फेल के बाद पहाड़ी से खिसक रही थी बस, सेना ने पुलिस के साथ मिलकर ने ऐसे बचाई 40 अमरनाथ यात्रियों की जान

punjabkesari.in Tuesday, Jul 02, 2024 - 11:15 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर मंगलवार को एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया जब अमरनाथ से पंजाब के होशियारपुर जा रहा एक लंगर वाहन जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के बनिहाल बेल्ट के नचलाना इलाके में ब्रेक फेल होने के कारण नियंत्रण खो बैठा। 

सेना के एक अधिकारी ने कहा,‘‘भारतीय सेना के जवानों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर बस की गति धीमी करने की कोशिश की और आखिरकार वाहन के टायरों के नीचे पत्थर रखकर बस को नालावे में गिरने से रोका।'' 

उन्होंने बताया कि इस बीच कार में सवार 40 यात्री घबरा गए और वाहन से कूदने लगे जिससे वे घायल हो गए। इस कारर्वाई में दस लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सेना की त्वरित प्रतिक्रिया टीमों ने एम्बुलेंस के साथ मिलकर तुरंत कारर्वाई की और सभी घायलों को नचलाना स्थित स्थानीय चिकित्सा सुविधा में चिकित्सा सहायता और प्राथमिक उपचार प्रदान किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News