सिगरेट की जलती हुई बड फेंकी नीचे, तभी हुआ जोरदार ब्लास्ट, देखें रौगटें खड़े कर देने वाला Video
punjabkesari.in Saturday, Dec 25, 2021 - 03:28 PM (IST)
नेशनल डेस्क: हम सब जानते है कि धुम्रपान करना शरीर के लिए बेहद हानिकारक है। वकायदा सरकार के द्धारा भी दिशा-निर्देश व वैधानिक चेतवानी की बात सिगरेट, तंबाकू के पैकेट पर भी लिखी हुई होती है, लेकिन फिर भी लोग इनकी परवाह किए बगैर स्मोकिंग करते हैं। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने सिगरेट की बड नीचे फेंकी और विस्फोट हो गया। सुनने में वेशक आपको अटपटा लग रहा होगा लेकिन यह एकदम सच है।
पूरा मामला
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होने वाले इस वीडियो (Viral Video) में आप देख सकेत हैं कि, एक शख्स धूम्रपान करने के बाद सिगरेट की जलती हुई बड जमीन में दिखने वाले एक छोटे से गड्ढे में फेंक दी। जिसके बाद तुंरत ही भयंकर ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट इतना तेज था कि जमीन के अंदर दो या तीन फुट गड्ढा हो गया। शख्स बुरी तरह घायल होने के बाद जमीन पर रेंगता हुआ नजर आया। वीडियो देखने के बाद आप कभी भी ऐसी गलती दोबारा नहीं करेंगे। सिगरेट की बड जिस गड्ढे में फेंकी गई हो सकता है, वहां गैस पाइपलाइन होगी। जिसकी वजह से यह धमाका हुआ हो। फिलहाल बता दें कि, यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
