भाई ने बहन के प्रेमी को पहले जमकर पीटा, फिर फेंका तेजाब; आरोपी ने फोन कर बुलाया था मिलने

punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 06:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक युवक की उसकी प्रेमिका के भाई और अन्य लोगों ने जमकर पिटाई की। इतना ही नहीं इसके बाद हमलावरों ने युवक पर तेजाब फेंक दिया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी है।

जानिए क्या है पूरा मामला?
मामला बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के खेवसड़ गांव का है। पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार शाम को हुसैनाबाद गांव निवासी राजकुमार तिवारी को पड़ोस के गांव बरियारपुर के एक युवक ने फोन से खेवसड़ स्थित पेवन का ढाला पर मिलने का बुलाया। राजकुमार जब बताए गए स्थान पर पहुंचा तो उसके उपर हमला करते हुए उसकी पिटाई की। इसके बाद उस पर तेजाब डाल दिया गया। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।

गंभीर रूप से घायल राजकुमार को तत्काल बांसडीह स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बलिया और फिर वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

क्या कहती है पुलिस?
थाना प्रभारी राकेश उपाध्याय ने शुक्रवार को बताया कि इस मामले में घायल राजकुमार की दादी लहासो देवी की तहरीर पर मुकेश (परिवर्तित नाम) के विरुद्ध नामजद और तीन से चार अज्ञात लोग के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धारा में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News