फेरों से पहले परीक्षा देने पहुंची दुल्हन, मंडप पर दूल्हा करता रहा इंतजार

punjabkesari.in Monday, Mar 11, 2019 - 05:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के औरंगाबाद की बारहवीं कक्षा की एक छात्रा ने पढ़ाई के लिए अपनी प्रतिबद्धता की नई मिसाल पेश की है। दूल्हा शादी समारोह में दुल्हन का इंतजार कर रहा था लेकिन युवती अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा देने परीक्षा केन्द्र गई। 

हरसुल गांव की निवासी 20 साल की रेणुका पवार की शनिवार को एक सामूहिक विवाह समारोह में शंकर से शादी होनी थी। उसी दिन उसकी बारहवीं कक्षा की परीक्षा थी। रेणुका ने कहा कि उसने पहले ही कह दिया था कि शादी की तारीख इस तरह से तय की जाए कि उसकी परीक्षा की तारीख से अलग हो।     

पिता की मौत के बाद मुश्किल समय गुजारने वाली और गरीब परिवार से आने वालीं रेणुका ने कहा कि उसके लिए शिक्षा महत्वपूर्ण है और उसने यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत की कि उसकी पढाई नहीं छूटे। शनिवार को दोपहर करीब सवा दो बजे जैसे ही वह विवाह स्थल पहुंची, वहां तीन शादियों के लिए एकत्रित हुए लोगों ने उसका स्वागत तालियां बजाकर किया। कुछ समय उपरांत, उसकी और शंकर विवाह बंधन में बंध गये।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News