राजस्थान के अलवर में बुजुर्ग दंपती से लूट, नगदी और जेवरात लेकर फरार हुए नकाबपोश बदमाश

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2024 - 02:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क. राजस्थान के अलवर जिले से एक बड़ी लूट की घटना सामने आई है। यहां के आर्य नगर में 5 नकाबपोश बदमाशों ने एक बुजुर्ग दंपती को उनके घर में बंधक बना कर लूटपाट की। यह वारदात तब हुई जब दंपती का बेटा अपनी पत्नी के साथ शादी समारोह में शामिल होने उत्तर प्रदेश गया हुआ था।

घटना का विवरण

PunjabKesari

दरअसल, अलवर शहर के आर्य नगर निवासी नीरज गर्ग अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश के बरेली शादी समारोह में शामिल होने गए थे। उन्होंने अपने बुजुर्ग माता-पिता को घर पर अकेला छोड़ दिया था। इसी दौरान रात के वक्त बदमाशों ने मौका देखकर घर में प्रवेश किया और बुजुर्ग दंपती के साथ मारपीट की।

लूटपाट और फरार बदमाश

बदमाशों ने घर में रखे लाखों रुपये नगद और सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। यह पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। पुलिस अब इन फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश कर रही है।

मारपीट और बंधक बनाना

पुलिस के अनुसार, बदमाश नकाब पहन कर नीरज गर्ग के घर में घुसे थे। उन्होंने नीरज के माता-पिता हरीश गर्ग और तारा गर्ग को बंधक बना लिया और उनके साथ मारपीट की। इसके बाद वे घर में रखे सभी कीमती सामान लेकर फरार हो गए।

जांच में जुटी पुलिस

डीएसपी आनंद शर्मा ने बताया कि सुबह करीब 5 बजे उन्हें सूचना मिली कि आर्य नगर में 5 नकाबपोश बदमाश घर के अंदर घुसे थे। इन बदमाशों ने बुजुर्ग दंपती को करीब 1 घंटे तक बंधक बनाकर रखा और फिर लूटपाट कर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बदमाशों की तलाश जारी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News