27 जनवरी को लगेगी पीएम मोदी को मिले तोहफों की बोली

punjabkesari.in Tuesday, Jan 22, 2019 - 03:30 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके कार्यकाल में देशभर में मिले उपहारों की नीलामी 27 जनवरी को होगी। संस्कृति मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय में दो दिन होने वाली इस नीलामी में 1900 वस्तुएं प्रदर्शित की जाएंगी। यह नीलामी सुबह बारह बजे से शुरू होगी और इनसे प्राप्त होने वाली राशि को नमो गंगे प्रोजेक्ट में खर्च किया जाएगा।

इन कलाकृतियों में पेंटिंग, वस्त्र, पगड़ी, घड़ियां आदि शामिल होंगी जो उन्हें लोगों द्वारा समय-समय पर मिलती रही हैं। यहां आज जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार इस नीलामी के बाद इन उपहारों की ऑनलाइन नीलामी भी होगी। इन उपहारों को एनजीएमए की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। साथ ही इसकी पूरी जानकारी के लिए www.pmmementos.gov.in पर भी क्लिक किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News