भूकंप पीड़ित तुर्किये से स्वदेश लौटी सेना की मेडिकल टीम का स्वागत, आर्मी चीफ ने जमकर की तारीफ

punjabkesari.in Tuesday, Feb 21, 2023 - 04:12 PM (IST)

नई दिल्लीः थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने मंगलवार को कहा कि भूकंप प्रभावित तुर्किये को मानवीय सहायता व राहत प्रदान करने के लिए बल को अपने चिकित्सा दल पर गर्व है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कम समय में एक अस्पताल स्थापित करना दल की अभियानगत तैयारियों को दर्शाता है। उन्होंने भारतीय सेना के चिकित्सा दल के सदस्यों के साथ बातचीत के बाद यह बात कही, जो तुर्किये के इस्केंदरुन क्षेत्र में बड़ी संख्या में भूकंप प्रभावित लोगों को व्यापक सेवाएं प्रदान करने के बाद देश लौट आए हैं। दिल्ली छावनी में सैन्य अस्पताल के परिसर में नालंदा सभागार में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनरल पांडे ने कहा, “तुर्किये में भूकंप प्रभावित लोगों को मानवीय सहायता और राहत प्रदान करने के लिए हमें अपने चिकित्सा दल पर गर्व है।”

तुर्किये और सीरिया में छह फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप में 30,000 से अधिक लोगों के मारे जाने के बाद दोनों देशों को सहायता प्रदान करने के लिए भारत ने 'ऑपरेशन दोस्त' शुरू किया था। चिकित्सा दल ने 7 से 19 फरवरी तक तुर्किये में भूकंप प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान की। जनरल पांडे ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा, “कम समय में, भारतीय सेना के चिकित्सा दल ने इस्केंदरुन क्षेत्र में 30 बिस्तर वाले अस्पताल की स्थापना की। सभी हितधारकों के समय पर निर्णय लेने और उत्कृष्ट समन्वय ने उन्हें तुर्किये तक पहुंचने वाले पहले कुछेक चिकित्सकीय दलों में से एक बना दिया।” उन्होंने कहा, “तुर्किये में इतने कम समय में फील्ड अस्पताल स्थापित करना अभियानगत तैयारियों को इंगित करता है।”

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News