Ahmedabad Plane Crash: ''मैं ज़िंदा हूँ, पर हर दिन...'', हादसे में बचने वाले शख्स की बदल गई पूरी जिंदगी, खुद बयां की अपनी भावुक करने वाली कहानी

punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 06:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अहमदाबाद में 12 जून को भयानक एयर इंडिया विमान हादसा हुआ था। इस हादसे में 241 लोगों की मौत हुई थी, लेकिन एक यात्री विश्वास कुमार रमेश जिंदा बच गए। ब्रिटिश नागरिक रमेश ने खुद को 'भाग्यशाली' बताया है, लेकिन साथ ही उन्होंने एक मीडिया कंपनी से बातचीत में खुलासा किया कि वे आज भी उस त्रासदी के मानसिक और शारीरिक दर्द से जूझ रहे हैं, जिसे वे हर दिन जीते हैं।

 मैं अकेला ज़िंदा बचा, अब भी यकीन नहीं होता

लंदन जा रही AI-171 फ्लाइट के मलबे से निकलते हुए देखे गए विश्वास कुमार रमेश ने बताया कि हादसे में कुछ ही सीट दूर बैठे उनके छोटे भाई अजय की मौत हो गई थी। आँखों में आँसू लिए रमेश बोले 'मेरा भाई मेरी रीढ़ था, उसने हमेशा मेरा साथ दिया और अब मैं बिल्कुल अकेला हूँ।" "मैं अकेला जिंदा बचा हूँ, अब भी यकीन नहीं होता। ये किसी चमत्कार से कम नहीं है।' इस हादसे के बाद अब वे अपनी पत्नी और  बेटे से भी बात नहीं करते। 

PunjabKesari

PTSD और शारीरिक चोटों से जूझ रहे हैं रमेश

रमेश ने बताया कि वह हादसे के बाद से पोस्ट-ट्रॉमैटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर (PTSD) से जूझ रहे हैं। भारत से लौटने के बाद भी उनका इलाज शुरू नहीं हो पाया है, जिससे उनके और परिवार के लिए यह समय बहुत मुश्किल है। सीट 11A से विमान के टूटे हिस्से से बाहर निकलते समय उनके पैर, कंधे, घुटने और पीठ में गंभीर चोटें आईं। इन चोटों के कारण वह अब न तो काम कर पाते हैं और न ही गाड़ी चला पाते हैं। उनकी पत्नी को उन्हें सहारा देकर चलना पड़ता है। उन्होंने बताया कि उनकी माँ रोज़ दरवाज़े के बाहर बैठी रहती हैं और किसी से बात नहीं करतीं।

ये भी पढ़ें- Rain Alert: अगले 24 से 48 घंटों में इन राज्यों में हो सकती है बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

 स्पोर्ट की कमी पर सलाहकार ने उठाए सवाल

रमेश के सलाहकार और कम्युनिटी लीडर संजीव पटेल ने उन्हें मिल रहे समर्थन की कमी पर गहरी चिंता जताई। पटेल ने आरोप लगाया कि रमेश इस हादसे के कारण मानसिक, शारीरिक और आर्थिक संकट में हैं, और उनके परिवार का पारिवारिक मछली व्यवसाय भी ठप पड़ गया है। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने बयान दिया कि उनके अधिकारी लगातार पीड़ित परिवारों से मिल रहे हैं और उन्होंने रमेश के प्रतिनिधियों को भी बैठक का प्रस्ताव भेजा है, वह भी उनके मीडिया में बयान देने से पहले। एयर इंडिया ने रमेश को अस्थायी तौर पर £21,500 (करीब ₹25.09 लाख) का मुआवजा दिया है। हालाँकि रमेश के सलाहकारों का कहना है कि यह रकम उनकी मौजूदा ज़रूरतों को पूरा करने के लिए बेहद कम है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News