AAP सरकार ने हमेशा सच को दबाने की कोशिश की: कुलवंत सिंह मनन
punjabkesari.in Sunday, Jan 18, 2026 - 09:16 PM (IST)
वेब डेस्क: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चीफ सेक्रेटरी कुलवंत सिंह मनन ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान जब अखबार की बिजली काट दी गई थी, तब भी पंजाब केसरी ग्रुप डरा नहीं था। उन्होंने कहा कि उस समय भी ग्रुप ने ट्रैक्टर चलाकर और अखबार छापकर सच की लड़ाई जारी रखी। उन्होंने कहा कि आज भी शिरोमणि अकाली दल की पूरी लीडरशिप पंजाब केसरी ग्रुप के साथ खड़ी है, जो सच की रक्षा के लिए खड़ा है।
