''सरकार आपके द्वार'' पहल सभी वर्गों के लिए लाभकारी साबित हुई
punjabkesari.in Thursday, Oct 17, 2024 - 06:47 PM (IST)
नेशनल डेस्क : पंजाब की भगवंत मान सरकार ने 'सरकार आपके द्वार' एक मुहिम शुरू की है, जिसमें लोग घर बैठे सरकारी सुविधाएं ले रहे हैं। बताया गया है कि पंजाब सरकार द्वारा 43 सरकारी कामों की सुविधाएं घर बैठे करवाई जा सकती हैं। यह मुहिम लोगों के लिए काफी लाभदायक साबित हुई है। लोग 1076 नंबर पर अपनी अपॉइंटमेंट बुक करते हैं और सेवा अधिकारी उनके घर जाकर एंट्रियां करते हैं। जब दस्तावेज पूरे हो जाते हैं, तो उन्हें घर पहुंचा दिए जाते हैं। लोगों का कहना है कि भगवंत मान सरकार बहुत अच्छे काम कर रही है। इस योजना के तहत लोगों की परेशानी खत्म हो गई है और उनके सारे काम घर बैठे ही हो रहे हैं।
इस दौरान, पिंड मैली डैम के रहने वाले रजत सेवा सहायक ने कहा कि हमारा काम लोगों की सुविधाओं के लिए घर जाकर एंट्री करना है। इसके बाद उनके जरूरी दस्तावेज लेकर काम कर दिया जाता है। इस योजना के तहत लोग 43 सेवाएं ले सकते हैं। इस बीच, एक व्यक्ति सुमीत बजाज ने कहा कि हमारे पास समय नहीं होता कि हम लाइनों में लगकर काम करा सकें, लेकिन पंजाब सरकार ने आपके द्वारा काम को आसान बना दिया है और मैंने घर बैठे ही अपना जन्म प्रमाण पत्र ठीक करवाया है। इस प्रयास के लिए हम पंजाब सरकार का धन्यवाद करते हैं।