राहुल गांधी में सभी खूबियां, वो ही बनेंगे अगले प्रधानमंत्री: थरूर

punjabkesari.in Sunday, Dec 30, 2018 - 07:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने रविवार को कहा कि राहुल गांधी में प्रधानमंत्री बनने की सभी खूबियां हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के मुद्दे पर 2019 के चुनाव के बाद पार्टी और सहयोगी दल संयुक्त रूप से फैसला ले सकते हैं। थरूर ने कहा कि हाल में सम्पन्न विधानसभा चुनावों ने यह स्पष्ट कर दिया कि कांग्रेस अभी भी पूरे देश में उपस्थिति रखने वाली एकमात्र राजनीतिक पार्टी है और राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन के लिए स्वभाविक आधार होगी।
PunjabKesari

चुनाव के बाद पीएम उम्मीदवार बनाने का लेंगे फैसला
कांग्रेस नेता ने एक साक्षात्कार में कहा कि राहुल गांधी हमारे नेता हैं, जिसका मतलब है कि अगर कांग्रेस को बहुमत मिलता है तो वह प्रधानमंत्री होंगे। अगर पार्टी गठबंधन सरकार में है तो जाहिर है कि उम्मीदवार पर सहमति बनाने के लिए गठबंधन के अन्य दलों के साथ चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह संयुक्त फैसला होगा और चुनाव नतीजों के बाद ही इस पर चर्चा होने की संभावना है। थरूर ने कहा कि निजी स्तर पर कांग्रेस अध्यक्ष के साथ कई चर्चाएं हुई, मेरे हिसाब से यह स्पष्ट है कि राहुल जी के पास देश का उत्कृष्ट प्रधानमंत्री बनने की सभी खूबियां हैं।
PunjabKesari

स्टालिन ने भी किया था राहुल गांधी का समर्थन
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि गांधी के नेतृत्व की समावेशी शैली, राजनीतिक रूप से विभाजित जन तक पहुंचने की इच्छा, समाज के पीड़ित तबकों के प्रति संवेदनाएं, देश के अनेकवादी ताने बाने को लेकर प्रतिबद्धता के साथ विनम्रता और उल्लेखनीय जागरूकता से साफ है कि वह इस पद की उम्मीदों पर खरे उतरते हैं। उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने राहुल गांधी को देश का अगला प्रधानमंत्री बनाने का समर्थन किया है। नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने भी हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष की तारीफ करते हुए कहा कि वह हिंदी भाषी तीन प्रमुख राज्यों छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में चुनाव जीतकर अपनी ताकत का लोहा मनवाने के बाद ‘‘पप्पू’’ नहीं रहे।    

PunjabKesari

थरूर ने तीन तलाक विधेयक पर उठाया सवाल 
लोकसभा में पिछले सप्ताह तीन तलाक विधेयक पारित करने पर एक सवाल पर थरूर ने कहा कि कांग्रेस विधेयक के प्रारूप का कड़ा विरोध कर रही है जिसे सरकार ने पारित किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि उच्चतम न्यायालय ने तीन तलाक को पहले ही गैरकानूनी घोषित कर दिया है तो इस कानून की क्या जरुरत है? यह धर्म के आधार पर किसी खास वर्ग का कानून बनाने की मंशा वाला विधेयक प्रतीत होता है और इसलिए यह हमारे संविधान के अनुच्छेद 15 और 16 का उल्लंघन है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने दावा किया कि यह विधेयक मुस्लिम महिलाओं की रक्षा नहीं करता बल्कि इसके बजाय मुस्लिम पुरुषों को दंड देता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News