थरूर ने कोर्ट से विदेश यात्रा की मांगी इजाजत

punjabkesari.in Thursday, Feb 21, 2019 - 10:39 PM (IST)

नई दिल्ली: अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर मौत मामले के आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता शशि थरूर ने दिल्ली की विशेष अदालत से विदेश यात्रा पर बहरीन और कतर जाने की इजाजत देने का गुरुवार को अनुरोध किया। 
PunjabKesari
अरूण भारद्वाज की विशेष अदालत ने श्री थरूर की याचिका पर दिल्ली पुलिस से जवाब तलब किया और मामले की सुनवाई के लिए सात मार्च की तारीख मुकर्रर की। थरूर और उनकी पत्नी सुनंदा घटना के समय एक होटल में रुके हुए थे, क्योंकि उस समय उनके सरकारी बंगले को दुरूस्त करने का काम चल रहा था। 

उल्लेखनीय है कि 17 जनवरी की रात को होटल की सुइट में सुनंदा को रहस्मय परिस्थितियों में मृत पाया गया था। थरूर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 498ए (पति या परिजनों द्वारा महिला के साथ क्रूरता) और 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत आरोप हैं। मेट्र मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने चार फरवरी को यह मामला सत्र अदालत को भेज दिया था क्योंकि आत्महत्या मामले की सुनवाई के लिए यही अदालत अधिकृत है। 


 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News