Tesla की भारत में Entry! 13 नए पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू, सस्ती Car भी हो सकती है लॉन्च

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 03:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क। अमेरिका की प्रमुख इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने भारत में अपने ऑपरेशन्स को शुरू करने के लिए एक अहम कदम उठाया है। कंपनी ने भारत में 13 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। ये पद कस्टमर सर्विस, सेल्स, डिलीवरी ऑपरेशंस और टेक्निकल सपोर्ट से जुड़ी हैं।

मुंबई और दिल्ली में सर्विस टेक्नीशियन और एडवाइजरी से संबंधित पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। वहीं कस्टमर एंगेजमेंट मैनेजर और डिलीवरी ऑपरेशंस स्पेशलिस्ट के पद मुंबई के लिए हैं।

PunjabKesari

 

एलन मस्क और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पिछली मुलाकात के बाद से यह उम्मीद जताई जा रही थी कि टेस्ला भारत में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की योजना बना रही है। अब जब भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है तो यह स्पष्ट हो गया है कि कंपनी जल्द ही भारत में अपना रिटेल सेल्स ऑपरेशन शुरू कर सकती है।

टेस्ला के लिए हो रही भर्ती

यहां कुछ पदों की सूची दी गई है जिनके लिए टेस्ला भर्ती कर रही है:

➤ इनसाइड सेल्स एडवाइजर
➤ कस्टमर सपोर्ट सुपरवाइजर
➤ कस्टमर सपोर्ट स्पेशलिस्ट
➤ सर्विस एडवाइजर
➤ ऑर्डर ऑपरेशंस स्पेशलिस्ट

PunjabKesari

➤ सर्विस मैनेजर
➤ टेस्ला एडवाइजर
➤ पार्ट्स एडवाइजर
➤ बिजनेस ऑपरेशंस एनालिस्ट
➤ स्टोर मैनेजर
➤ सर्विस टेक्नीशियन

टेस्ला की भारत में एंट्री क्यों रुकी थी?

भारत और टेस्ला के बीच लंबे समय से बातचीत चल रही थी लेकिन हाई इम्पोर्ट ड्यूटी के कारण कंपनी भारत में प्रवेश नहीं कर पा रही थी। हाल ही में भारत सरकार ने उन कंपनियों के लिए इम्पोर्ट ड्यूटी में कटौती की है जो ₹41.5 अरब रुपये (करीब 500 मिलियन डॉलर) से अधिक निवेश करेंगी। इस निर्णय के बाद टेस्ला के लिए भारत में निवेश करना अब आसान हो गया है।

 

PunjabKesari

 

क्या भारत में लॉन्च होगी टेस्ला की सस्ती कार?

सूत्रों के अनुसार टेस्ला भारत में अपनी कम लागत वाली इलेक्ट्रिक कार लाने पर विचार कर रही है। यदि ऐसा होता है तो भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट को एक नया और मजबूत झटका मिलेगा। आपको बता दें भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जक देश है लेकिन भारत 2070 तक नेट ज़ीरो टारगेट प्राप्त करने की योजना बना रहा है।

ऐसे में टेस्ला जैसी कंपनियों का भारत में आना इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर के लिए एक बड़ा कदम साबित हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News