आतंकियों ने दी ट्रेनों को बे-पटरी करने की धमकी, इन स्टेशनों पर अलर्ट जारी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 27, 2018 - 02:21 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली रेलवे मुख्यालय की ओर से खत लिखकर सभी रेलवे स्टोशनों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। रेलवे ने सभी कर्चारियों के लिए अलर्ट जारी किया है और उन्हें सतर्क रहने को कहा है। रेलवे ने अपने खत में लिखा कि आतंकी संगठन अलकायदा बड़ी रेल दुर्घटना की साजिश रच रहा है। रेलवे की ओर से कहा गया कि आतंकी ट्रेनों को बेपटरी कर सकते हैं इसके लिए अलकायदा अपने करिंदों को ट्रेनिंग भी दे रहा है। 

इन स्टेशनों को किया गया अलर्ट
गाजियाबाद, तुगलकाबाद, पानीपत, दिल्ली, निजामुद्दीन, पलवल, आनंद विहार, मेरठ और नई दिल्ली के स्टेशनों को अलर्ट किया गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले काफी समय से अलकायदा रेलगाड़ियों को निशाना बनाने की धमकी दे चुका है। इससे पहले रमजान में भी आतंकियों ने मुंबई की लाइफ लाइन लोकल ट्रेन में धमाके की धमकी दी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Related News