जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बड़ी कार्रवाई, दो आतंकवादी गिरफ्तार; राइफल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

punjabkesari.in Sunday, Aug 31, 2025 - 12:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने एक बार फिर आतंक के मंसूबों को नाकाम कर दिया है। हाल ही में पुंछ जिले में दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों आतंकी किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे लेकिन समय रहते सुरक्षा बलों ने उनकी योजना को नाकाम कर दिया। यह पूरी कार्रवाई एक खास इनपुट के आधार पर की गई। सुरक्षा एजेंसियों को अपने मुखबिरों से जानकारी मिली थी कि पुंछ के सीमावर्ती इलाके में कुछ संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं। इसी सूचना को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा बल और राज्य पुलिस ने मिलकर इलाके में छापेमारी की। इसी दौरान दोनों आतंकियों को पकड़ा गया।

गिरफ्तार आतंकियों से बरामद हुए हथियार

जब सुरक्षा बलों ने आतंकियों को गिरफ्तार किया तो उनके पास से दो राइफलें और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ। ये हथियार पूरी तरह अवैध थे और संभवतः किसी आतंकी हमले में इस्तेमाल किए जाने वाले थे। पुलिस और सेना इस बात की जांच कर रही है कि ये हथियार कहां से आए और इनका इस्तेमाल किन ठिकानों पर करने की योजना थी।

पहलगाम हमले के बाद बढ़ी सतर्कता

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में आतंकी हमला हुआ था। इसके बाद से ही सुरक्षाबलों ने पूरे राज्य में सतर्कता बढ़ा दी है। लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं और आतंकियों की धरपकड़ तेज कर दी गई है। पुंछ में हुई यह कार्रवाई भी उसी अभियान का हिस्सा है।
चूंकि पुंछ जिला भारत-पाकिस्तान सीमा से सटा हुआ है, इसलिए इस इलाके में आतंकी गतिविधियों का खतरा अधिक रहता है। अक्सर देखा गया है कि पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिशें इसी रास्ते से होती हैं। यही कारण है कि यहां अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं और हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News