कश्मीर में आतंकी घटनाओं में कमी आई किंतु पाकिस्तानी गोलाबारी बढ़ी : सरकार

punjabkesari.in Wednesday, Mar 17, 2021 - 09:53 PM (IST)


नयी दिल्ली: सरकार ने बुधवार को बताया कि पिछले तीन सालों के दौरान जम्मू कश्मीर में आतंकवाद की घटनाओं में काफी कमी आयी है किंतु सीमा पार से गोलाबारी की घटनाएं बढ़ गयी हैं। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी। 

 

उन्होंने कहा, "तीन सालों में जम्मू कश्मीर में आतंकवाद की घटनाओं और सीमा पार से घुसपैठ में काफी कमी आयी है। बहरहाल पिछले तीन सालों में सीमा पार से गोलाबारी की घटनाओं में वृद्धि हुई है।" रेड्डी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में 2018 में आतंकवाद की 614 घटनाएं हुई थीं जो 2020 में घटकर 244 रह गयीं। उन्होंने कहा कि 2018 में ऐसी घटनाओं में 39 नागरिकों की जान गयी जबकि 2020 में यह संख्या 37 थी।। इस दौरान 2018 में शहीद होने वाले सुरक्षाकर्मियों की संख्या 91 और 2020 में ६२ थी।

 

मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा 2018 में गोलाबारी की 2140घटनाओं को अंजाम दिया गया जबकि 2020 में इनकी संख्या बढ़कर 5133 हो गयी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News