आतंकी फंडिंग मामला: गिलानी के करीबी को NIA ने हिरासत में लिया

punjabkesari.in Sunday, Jul 30, 2017 - 06:36 PM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रविवार को कश्मीरी अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी के करीबी एक कारोबारी के घर पर छापा मारा। सूत्रों के अनुसार एनआईए ने जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी के बक्शी नगर इलाके में देवेंद्र सिंह बहल के घर छापा मारा है। एनआईए ने बहल को हिरासत में ले लिया है। बहल के घर से चार मोबाइल फोन, एक टेबलेट, इलेक्ट्रोक्सि डिवाइस और कई वित्तिय दस्तावेज बरादम हुए हैं। एक संबंधित घटनाक्रम में एनआईए ने गिलानी के दूसरे बेटे नसीम को समन भेजकर बुधवार को एजेंसी के सामने पेश होने को कहा। उनके बड़े बेटे नयीम को सोमवार एनआईए मुख्यालय तलब किया गया है।


अधिकारियों ने कहा कि गिलानी से करीबियों के आरोपों के बीच एनआईए ने रविवार सुबह एक वकील के कायार्लय और आवास पर छापेमारी की। उनकी विदेश यात्राओं पर नजर है और उनसे जल्द ही पूछताछ होगी। गिलानी के दामाद अल्ताफ अहमद शाह एनआईए की हिरासत में हैं। उन पर कश्मीर घाटी में आतंकी गतिविधियों के लिए पाकिस्तान से धन प्राप्त करने के आरोप हैं। इस मामले में पूछताछ के लिए 6 अन्य अलगाववादी नेता भी एनआईए की हिरासत में हैं। 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News