Pahalgam Attack: अमरनाथ यात्रा से पहले बड़ा आतंकी हमला, अमित शाह की हाईलेवल मीटिंग, आतंकियों के सर्वनाश का फुलप्रूफ प्लान तैयार
punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 07:22 AM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में पर्यटकों पर हुए भीषण आतंकी हमले ने देश को झकझोर दिया है। इस हमले ने अमरनाथ यात्रा की तैयारियों पर भी गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं। हमले के बाद पूरे जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हालात की गंभीरता को देखते हुए खुद श्रीनगर पहुंच गए हैं और उन्होंने एक उच्च स्तरीय बैठक कर हालात की समीक्षा की। इस बैठक में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, खुफिया एजेंसियों और प्रशासन के शीर्ष अधिकारी मौजूद थे।
क्या हुआ था पहलगाम में?
सूत्रों के मुताबिक, चार आतंकियों ने सुनियोजित तरीके से इस हमले को अंजाम दिया। इनमे से तीन पाकिस्तानी और एक स्थानीय आतंकी बताया जा रहा है। आतंकी पर्यटकों की पहचान करने के बाद उन पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। हमले में करीब 26 से 27 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है, जिनमें दो विदेशी नागरिक-एक इजरायली और एक इटालियन- भी शामिल हैं।
हमले के समय पर्यटक घुड़सवारी कर रहे थे, कुछ घोड़ों को भी गोली लगने की खबर है। चश्मदीदों के मुताबिक, आतंकियों ने लगभग 50 राउंड फायरिंग की। इस हमले ने सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है, खासकर ऐसे समय में जब अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है।
#WATCH | J&K | Union Home Minister Amit Shah reaches Srinagar to hold a high-level meeting in the wake of the terrorist attack on tourists in Pahalgam. CM Omar Abdullah receives him at the airport. pic.twitter.com/5KBhhUZ91W
— ANI (@ANI) April 22, 2025
TRF ने ली जिम्मेदारी
इस खौफनाक हमले की जिम्मेदारी The Resistance Front (TRF) ने ली है, जो पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा माना जाता है। TRF ने ऑनलाइन संदेश जारी कर दावा किया कि जम्मू-कश्मीर में "गैर-स्थानीय लोगों" को बसाने की कोशिशों का वो विरोध करता है, और भविष्य में भी ऐसे लोगों को निशाना बनाएगा।
बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन
हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सेना की विक्टर फोर्स और घातक टुकड़ियां तैनात की गई हैं। डॉग स्क्वॉड और हेलीकॉप्टर की मदद से जंगलों की तलाशी ली जा रही है। इलाके की 15 महत्वपूर्ण जगहों पर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर दी है।
जांच अब NIA के हवाले
हमले की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार ने इसकी जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दी है। NIA का विशेष दल जल्द ही स्थल पर पहुंचेगा और आतंकियों के नेटवर्क, विदेशी कनेक्शन और साजिश के हर पहलू की गहराई से जांच करेगा।
सरकार ने दो हेल्पलाइन नंबर (0194-2457543 और 0194-2483651) भी जारी किए हैं जिन पर आम नागरिक किसी भी तरह की सूचना साझा कर सकते हैं।
अमित शाह ने दिए सख्त निर्देश
गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि आतंकियों को हर हाल में मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा।
देश के अन्य प्रमुख शहरों-जैसे दिल्ली, मुंबई और लखनऊ में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने भी इस हमले की तीखी निंदा करते हुए कहा है कि आतंकियों को कड़ा जवाब दिया जाएगा।