जम्मू-कश्मीर में माइनॉरिटी गार्ड पिकेट पर आतंकवादी हमला, कोई हताहत नहीं

punjabkesari.in Tuesday, Apr 19, 2022 - 02:28 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार सुबह आतंकवादियों ने एक माइनॉरिटी गार्ड पिकेट पर हमला कर दिया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे बटागुंड शोपियां में तैनात एक माइनॉरटी गार्ड पिकेट पर गोलीबारी हुई।

 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सतकर् गाडर् कर्मियों ने जवाबी कारर्वाई की, हालांकि, आतंकवादी पास के बगीचों का फायदा उठाकर वहां से भाग गये। उन्होंने बताया कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हमलावरों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।

 

माइनॉरिटी पिकेट घाटी के गांवों में तैनात सुरक्षा पिकेट हैं जहां अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य रहते हैं। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में पिछले 16 घंटे में यह दूसरा हमला है। पुलवामा जिले में सोमवार शाम हुए आतंकवादी हमले में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) का एक जवान शहीद हो गया और एक अन्य घायल हो गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News