कश्मीर में CRPF कैंप पर आतंकवादी हमले की कोशिश नाकाम

punjabkesari.in Friday, Feb 16, 2018 - 12:58 AM (IST)

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के पुलवाम जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)के जवानों ने अपने शिविर पर आतंकवादी हमले की कोशिश वीरवार शाम नाकाम कर दी। 

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि सीआरपीएफ के सतर्क जवानों ने पुलवामा जिले के पंजगम अवंतिपोरा क्षेत्र में स्थित बल की शिविर के आस-पास रात के समय कुछ संदिग्ध गतिविधियों को भांपा। बल के जवानों ने जब चुनौती दी तो आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी जिसका जवानों ने माकूल जवाब दिया, लेकिन आतंकवादी अंधेरे का लाभ उठा कर भाग निकलने में कामयाब हो गए। गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 

उन्होंने बताया कि सेना, सीआरपीएफ तथा राज्य पुलिस के जवान बाद में घटना स्थल पर पहुंचे और आतंकवादियों को पकडऩे के लिए सघन तलाशी अभियान शुरू किया। सीआरपीएफ के जवानों ने हाल ही में करन नगर इलाके में बटालियन मुख्यालय पर फिदायीन हमले को नाकाम कर दिया था। इस दौरान एक जवान शहीद हो गया था और जवानों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को मार गिराया था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News