जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद खत्म होना चाहिये, इसने अंतहीन दर्द दिये हैं: डीजीपी

punjabkesari.in Thursday, Jun 11, 2020 - 02:30 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने बुधवार को कहा कि आतंकवाद ने इस केन्द्रशासित प्रदेश के लोगों को अंतहीन दर्द दिये हैं और इस पर लगाम लगनी चाहिये। सिंह ने यहां पुलिस कार्गो भवन में पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस इस दिशा में सेना और केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के साथ अथक प्रयास कर रही है। डीजीपी ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद खत्म होना चाहिये। इसने इस खूबसूरत जगह के लोगों को अंतहीन दर्द दिये हैं।' उन्होंने सेना और सीआरपीएफ के साथ आतंकवादियों के खिलाफ अभियानों को सफल बनाने के लिये विभिन्न जिलों की पुलिस और इकाइयों की प्रशंसा की।

PunjabKesari

 

 

सिंह ने कहा, 'वे (आतंकवादी) इस जगह और यहां के लोगों को भवंर में फंसाए रखने के लिये अपने पाकिस्तानी आकाओं और एजेंसियों के इशारों पर काम कर रहे हैं। वे निर्दोष स्थानीय निवासियों और माहौल शांतिपूर्ण बनाए रखने में शामिल सुरक्षा बलों पर लगातार हमले करते रहे हैं।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News