टेरर फंडिंग मामला: जम्मू-कश्मीर के 4 जिलों में NIA की छापेमारी जारी
punjabkesari.in Thursday, May 11, 2023 - 01:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA ) ने प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी द्वारा आतंकी फंडिंग मामले की चल रही जांच में गुरुवार को कश्मीर में करीब 12 स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के बड़गाम और बारामूला जिले में 11 स्थानों पर तलाशी जारी है। गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत जम्मू-कश्मीर में एक गैरकानूनी संगठन जमात-ए-इस्लामी (जेइएल) द्वारा आतंकी फंडिंग के मामले में छापेमारी की जा रही है। जेइएल को फरवरी 2019 में केंद्र सरकार द्वारा आतंकवाद विरोधी कानूनों के तहत पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था।
कश्मीर में 21 से 23 मई तक होने वाली जी20 टूरिज्म वकिर्ंग ग्रुप की बैठक से पहले (अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त करने वाली पहली बड़ी अंतरराष्ट्रीय घटना है) एनआईए ने उग्रवादियों, उनके सहयोगियों, ओवरग्राउंड वकर्र्स और फाइनेंसरों के खिलाफ अपनी कारर्वाई और तेज कर दी है।
आतंकवाद विरोधी एजेंसी ने पिछले दो दिनों में दो अलग-अलग मामलों में बड़े पैमाने पर छापेमारी की है। गौरतलब है कि गत मंगलवार को एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में हाल ही में राजौरी में पांच सैनिकों की हत्या के पीछे समूह सहित नए उग्रवादी संगठनों पर कारर्वाई की और पूरे प्रदेश में 16 स्थानों पर तलाशी ली। एक दिन बाद, NIA ने विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े तीन उग्रवादियों की संपत्तियों को ज़ब्त कर लिया।
बता दें कि इससे पहले राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी गतिविधि मामले के एक आरोपी की संपत्ति जब्त कर ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस कार्रवाई के तहत दक्षिणी कश्मीर जिले के अंवतीपोरा में छह दुकानें जब्त की गईं। अधिकारियों ने कहा कि यह संपत्ति फयाज अहमद माग्रे से संबंधित है, जो एनआईए द्वारा दर्ज एक मामले में आरोपी है। उन्होंने कहा कि संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई गैर-कानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम के तहत की गई है।