आतंकी फंडिंग मामला: NIA ने कश्मीर में 12 जगहों पर मारा छापा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2017 - 02:59 PM (IST)

नई दिल्ली/श्रीनगर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवाद के वित्त पोषण से जुड़े अलगाववादियों और अन्य के खिलाफ मुकद्दमे के संबंध में जम्मू-कश्मीर में आज करीब एक दर्जन स्थानों पर छापेमारी की। केन्द्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों का कहना है कि श्रीनगर, बारामूला और हंदवाड़ा में करीब 12 जगहों पर छापेमारी चल रही है।

उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच में दायरे में आए लोगों के साथ कथित रूप से जुड़े स्थानों पर ही छापेमारी की जा रही है। आतंकवाद के कथित वित्त पोषण और कश्मीर घाटी में अशांति को बढ़ावा देने संबंधी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में 24 जुलाई को एनआईए ने सात लोगों को गिरफ्तार किया था।

एनआईए का आरोप है कि इस धन का प्रयोग जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों और अलगाववादियों के वित्त पोषण के लिए किया जा रहा है। एजेंसी का दावा है कि आरोपी देश के खिलाफ युद्ध छेड़ रहे हैं और गैरकानूनी गतिविधियां (निरोधी) कानून के तहत यह दंडनीय है। जांच एजेंसी का आरोप है कि आरोपी कथित रूप से भारत-विरोधी प्रदर्शनों और बंद के माध्यम से अशांति फैला रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News