आतंकी बुरहान के पिता ने की श्री श्री रविशंकर से मुलाकात, बोले-कई मुद्दों पर हुई बात

punjabkesari.in Sunday, Aug 28, 2016 - 08:01 AM (IST)

नई दिल्ली: कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद जहां घाटी में हिंसक घटनाएं जारी हैं वहीं बुरहान के पिता मुजफ्फर वानी ने आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर से मुलाकात की है। दोनों की मुलाकात रविशंकर के बेंगलुरु स्थित आश्रम में हुई है। इसकी जानकारी खुद श्री श्री रविशंकर ने ट्विटर पर दी है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि मुजफ्फर वानी पिछले दो दिनों से हमारे आश्रम में थे। हम लोगों ने कई मुद्दों पर चर्चा की है। इसके साथ ही उन्होंने सोशल साइट पर मुजफ्फर वानी के साथ अपनी तस्वीर भी पोस्ट की है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि किन मुद्दों पर दोनों के बीच बात हुई।

उनके इस ट्वीट के साथ ही कई लोगों ने उनकी खिंचाई करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की। मुजफ्फर अहमद वानी सरकारी स्कूल के हेडमास्टर हैं। वह जमायत ए इस्लामी के प्रमुख नेताओं में एक हैं। 1990 के दशक में वह जमायत द्वारा संचालित स्कूल में अध्यापक थे। तत्कालीन राज्यपाल जगमोहन ने इन स्कूलों को बंद करा दिया था। 1996 के बाद राज्य में निर्वाचित सरकार के गठन के बाद जमायत के स्कूलों के बंद होने से बेरोजगार हुए अध्यापकों को सरकारी स्कूलों में नियुक्त करने की प्रक्रिया के तहत ही मुजफर अहमद वानी सरकारी अध्यापक बने थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News