ओडिशा में भयानक रेल हादसा, पटरी से उतरकर बस्ती में घुसी मालगाड़ी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 12:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ओड़िशा के राउरकेला के मालगोदम बस्ती इलाके में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक मालगाड़ी पटरी से उतरकर साथ लगती बस्ती में घुस गई, जिससे आस- पास के लोगों के लिए परेशानी खड़ी हो गई। इस हादसे के कारण मालगोदम रेलवे गेट और बसंती रोड के बीच का मुख्य रास्ता बंद हो गया है, जिससे वहां से गुजरने वाले लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। रेलवे और प्रशासन की टीमों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरु कर दिया है। 

इस हादसे में अभी तक किसी के आहत होने की खबर सामने नहीं आई। इस घटना को लेकर दक्षिण पूर्वी राउरकेला रेलवे यार्ड से एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। रेलवे के सीपीआरओ ने जानकारी दी कि जब खाली कंटेनर रेक को यार्ड में प्लेस किया जा रहा था, तो बफर जोन और डेड एंड को तोड़ते हुए बोगियां बस्ती की ओर बढ़ गईं। ये बोगियां पूरी तरह से खाली थीं। बोगियां दीवार को तोड़ते हुए लगभग 10 मीटर आगे बस्ती में घुस गईं, लेकिन सौभाग्य से इस घटना में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है। रेलवे प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जब तक रास्ता पूरी तरह से साफ नहीं हो जाता, वे दूसरा रास्ता अपनाएं और प्रशासन की सलाह का पालन करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News